Tuesday, November 25, 2008

मोहब्बत एक एहसास


मोहब्बत एक एहसास है ऐसा,
दिवानों ने कहा है,
सुरमयी लगती है हर शाम,
हर लम्हा जीने को दिल करता है,
पंख लगाकर उड़ने को जी चाहता है,
जब कोई अपना सा लगता है,
किसी की बातों से वक्त कब,
गुजरता है इसका पता भी नहीं लगता है,
उसके ना होने पर भी उसके होने,
का एहसास प्यारा सा लगता है।

No comments: